अदाकारा - 14

  • 285
  • 89

अभिनेत्री 14*       "बताओ उर्मि।आज का क्या प्रोग्राम है? कहा जाना हे तुझे"सुनील ने पूछा।जवाब में,उर्मिला ने अपने दोनों हाथ सुनील के गले में डाले और उसकी आँखों में देखते हुए कहा।"मैं तुम्हारी नाव हूँ,मेरे राजा।और तुम मेरा खेवैया हो।मुझे जहाँ चाहो ले चलो।""तो चलो कुछ एयसा करते हैं तीन से छह बजे तक की कोई पिक्चर देखते हैं।"पिक्चर का नाम सुनते ही उर्मिला उछल पड़ी। उसे सिनेमा देखने का एक ज़माने में बहुत शौक था।शादी से पहले,वह हर शुक्रवार को नई फिल्म रिलीज़ होते ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाती थी।फिल्म कैसी भी हो और कैसी भी