एक-रात एक-राज़ - 6

  • 354
  • 102

पसीने से लथपथ आरोही, जैसी ही घर पहुंचती है...!!! नेहा तू यहां??? आरोही ने हैरानी से पूछा...!!तू यहां क्या कर रही है???मै तुझसे मिलने आई हूं आरोही, कैसी है तू??( नेहा ने कहा) तू मेरे साथ अंदर चल... "आरोही उसे अंदर लेकर ग ई"क्या हुआ तू इतनी सुबह कहां ग ई थीं??? नेहा ने पूछा....कुछ बस ऐसे ही कुछ काम था , "आरोही ने बात घुमाते हुए कहा" सच सच बता आरोही क्या हुआ है?? क्या तू सच मे कुछ जानती है??? 'नेहा बोली 'आरोही नेहा को हग करती है, नेहा आदित्य पता नहीं मुझे छोडकर क्यो चला गया, अब मै उसके बिना