वहा लिवा अपार्टमेंट में लाइट चली गई तो यहां हमारी हिटलर लीडर का दिमाग झल्लाया हुआ था। आजू बाजू घना जंगल और सुनसान बीच सड़क पर उसकी कार जो खराब हो गई थी। और वो गुस्से में किसी को कोसे जा रही थी इतनी बीजी थी की पीछे से गाड़ी के हॉर्न सुनाई ही नहीं दी उसे"अरे यार,,,इस खटारा को भी यही खराब होना था,,, सब लिवा अपार्टमेंट पहुंच गए होंगे (टायर पर जोर से लात मार) और अगर मैं देर हो गई,,,तो वो ककड़चूड़ा सबके सामने मेरी इंसल्ट करेगा,,,बोलेगा "मीटिंग में तो अभी 2साल बाकी हैतुम तो बहुत जल्दी आ गई" हूं खडूस