थ्री बेस्ट फॉरेवर - 30

  • 417
  • 90

( __/)( • . •)( > दोनो सरपट भागते हुए एक रूम से लेकर दूसरे रूम में घुसकर सबको जगाने लगे जिसकी निंद खत्म नहीं होती उन्हे ज्ञानेद्रीय सर की आवज की नकल कर जगाते। अब आगे,,,,ऐसे ही दोनो ने मिलकर सबको डरा धमकाकर रेडी करवा लिया सभी ज्ञानेद्रीय सर के सामने डरे हुए एक दूसरे से सिमट कर खड़े थे। जैसे ज्ञानेद्रीय सर बब्बर शेर हो और वो सब चूहे जिनका शिकार बब्बर शेर यानी ज्ञानेद्रीय सर करेंगे।"बहुत जल्दी उठकर आ गए तुम सब,,, आराम से शाम सोते रहते मैं आने ही वाला था उठाने" ज्ञानेद्रीय सर अपनी रौबदार आवाज