वो खोफनाक रात - 4

  • 552
  • 369

पिछली कहानी में हमने पढा़ कि लावन्या, लक्षिता और अनिशा अपनी क्लास में जाती है तभी उनकी प्रोफेसर आकर बताती हैं कि सभी बच्चों को इस ट्रिप पर जाना जरुरी हैं। अब आगे..........    लावन्या, लक्षिता और अनिशा भी अपना नाम उस ट्रिप पर जाने के लिए लिखवा देती हैं। प्रोफेसर सबको बताती है कि उनको परसो ही निकलना है ट्रिप पर। फिर प्रोफेसर क्लास से चली जाती हैं। लावन्या और लक्षिता अभी भी कही खोई-खोई सी लग रही थीं। अनिशा उनसे एक बार फिर इसका कारण पूछती है तो भी वे कुछ नहीं बोलती हैं। यह देख अनिशा को उन