कैसी हैं ये बारिशें ?️ - 5

  • 486
  • 171

अनिरुद्ध उसकी तरफ देखता है और फिर एफएम पर गाने चला देता है। गाने चलते ही स्नेहा उसकी तरफ चेहरा घुमा कर देखती है और बिना किसी भाव के मियूजिक बन्द कर देती है। अरे! अब इससे क्या दुश्मनी है तुम्हे, चलने दो यार इसे, म्यूजिक बंद होने पर अनिरुद्ध कहता है। इतना कहकर वह फिर से एफएम ऑन कर देता है।स्नेहा फिर से बन्द कर देती है। दोनों ऐसा तीन - चार बार करते है। वो स्टार्ट करता है वो बन्द कर देती है। अब अनिरुद्ध भी चिढ़ गया था। अनिरुद्ध कहता है....क्या प्रॉब्लम है तुम्हारी, बड़ी अजीब इन्सान