अनजानी कहानी - 8

  • 360
  • 108

राधिका के साथ सामान उठाकर बाहर निकलते ही टीवी पर खबर चल रही थी –“कॉरपोरेटर के बेटे और उसके दोस्तों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। कॉलेज में ये लोग ड्रग्स बेचते थे। मिली जानकारी पर एक टीम बनाई गई और इन्हें पकड़ा गया। अब इन्हें नार्कोटिक्स विभाग को सौंपा जा रहा है, वही आगे की कार्रवाई करेंगे।”एसीपी ने मीडिया वालों से इतना कहकर बिना किसी सवाल का जवाब दिए वहाँ से निकल गया।खबर सुनकर ज्योति गुस्से से स्क्रीन देख रही थी। तभी प्रिया आई और ज्योति के कंधे पर हाथ रखकर सिर से इशारा किया – “चल।”दोनों सामान