पार्ट–7 झग्गू पत्रकार का धमाकारात के बारह बजे कॉलोनी के हर मोबाइल पर एक ही नोटिफिकेशन आया—“FB न्यूज़ – एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग! मोहतरमा के घर के पास CCTV में कैद हुआ रहस्यमयी ‘साया’!”वीडियो धुंधला था। बस इतना साफ दिख रहा था कि मोहतरमा की बालकनी के पास कोई परछाईं-सी झुकी और फिर जैसे दीवार से अंदर समा गई।बस, यही 15 सेकंड का क्लिप पूरी कॉलोनी को हिला गया।सुबह का नज़ारासुबह होते ही गलियों का हाल बदल चुका था।हर गली के नुक्कड़ पर लोग मोबाइल लेकर वही वीडियो बार-बार देख रहे थे।मास्टरजी (पेंशन वाले चश्मा पोंछते हुए):“लो भई, अब तो सबूत भी सामने