झग्गू पत्रकार - 6

  • 645
  • 1
  • 189

झग्गू जी की उंगलियाँ की-बोर्ड पर फड़फड़ाईं और स्क्रीन पर चमका:एक्सक्लूसिव खबर!कॉलोनी के साया का सच!साया कोई भूत नहीं!फिर कौन हैं वो साया..? जैसे ही व्हाट्सऐप ग्रुप पर खबर गई कॉलोनी में भूचाल आ गया कॉलोनी वासियों के व्हाट्सप्प ग्रुप में मैसेजों की बाढ़ आ गई।अंकल:- “लो भई! अब ये खबर अब तो वेदम हो गई।”आंटी:- “अरे! ज़रूर कुछ तो गड़बड़ है।”लड़का:-“जो भी हो कुछ तो मसाला मिलेगा।”मोहतरमा का घरमोहतरमा के घर के बाहर अब जिज्ञासु महिलाओं की छोटी-सी भीड़ खड़ी।1.“बहनजी, कॉफी पी रहे थे या पुराने किस्से सुना रहे थे?”2.“वो बालकनी में इतनी देर खड़े क्यों थे?”मोहतरमा खीझकर बोलीं:–“बस करो!