झग्गू पत्रकार - 5

(80)
  • 940
  • 318

मैंने एक बात ये देखी कि झग्गू पत्रकार अक्सर रात को ही ब्रेकिंग का बम फोड़ते और दिन भर खबरों के लिए कॉलोनी में ही भटकते.... खैर बात ये हैं कि आखिर वो साया कौन हैं..? यही सवाल अब भी कॉलोनी वासियों को चैन से नहीं बैठने दें रहा था...रात के 10 बज चुके थे... ब्रेकिंग का समय हो चला था कॉलोनी वासी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें थे तभी झग्गू जी ने फिर धमाका कर दिया। उन्होंने अपने ड्रॉइंग रूम से मोबाइल लाइव चालू कर दिया। टाइटल चमक रहा था:“Exclusive Debate""साया सच या अफ़वाह?”लाइव में जुड़ते ही कॉलोनी