विषैला इश्क - 29

(पूजा के बहाने से रोककर आद्या की नाग शक्ति को जगाने की विधि शुरु होती है। लेकिन आद्या की नज़र में उसके पास कोई शक्ति नहीं। आद्या मानव है, पता चलने पर वह मार दी जाएगी । इस डर से आद्या और अतुल्य नाग धरा से भागने की कोशिश करते हैं। लेकिन पकड़े जाते हैं। आद्या आवाज उठाती है पर विराट उसे सम्मोहित कर देता है। अतुल्य को वनधरा भेज आद्या को वापस नाग धरा ले आता है  और अब आगे) विवाह प्रस्तावपूरा नागधरा लोक स्तब्ध था।विराट ने आद्या को अपनी बाँहों में उठाया और महल की ओर चल पड़ा। राह