मेरे इश्क में शामिल रूहानियत है - 3

  • 780
  • 342

मेरे इश्क़ में शामिल रूहानियतएपिसोड 3 : "रूहों का रिश्ता या इत्तफ़ाक़?"ऑफिस का कमरा अभी भी सन्नाटे से भरा था।आर्यन के सामने बैठी अनाया ने धीरे-धीरे अपनी साँसें संभालीं। उसके हाथ काँप रहे थे, पर उसने खुद को मज़बूत दिखाने की कोशिश की।“अनाया मेहरा…”आर्यन ने नाम दोहराया। उसकी आवाज़ धीमी थी, लेकिन उस धीमेपन में कुछ ऐसा था जिसने अनाया के दिल की धड़कन और तेज़ कर दी।कॉलेज में रूहानी और विवान की मुलाक़ात फिर हुई।रूहानी अपनी फ्रेंड्स के साथ हँसते हुए बातें कर रही थी, जब विवान वहाँ आया और सीधा उसके पास बैठ गया।“क्या कर रहे हो यहाँ?”रूहानी