"Aarohi kuch chupa Rahi Hai ????"फोन कटते ही,,, आरोही परेशान हो जाती है.... आखिर कौन है ये???? मुझे धमकी क्यूं दे रहा था?? कहीं आदित्य को इनसे तो नहीं मारा??क्या करूं?? पुलिस को बता दूं?? नहीं मुझे इससे मिलना होगा...थोड़ी देर बाद फोन रिंग करता है.... मैसेज :- कल सुबह 6 बजे कंस्ट्रक्शन साइट पर आ जाना वरना... सब कुछ बाहर आ जाएगा आरोही मैसेज पढ़कर और डर जाती है.. आखिर कौन है, ये और क्या चाहता है...डर के मारे आरोही सो नहीं पा रही थी....अगर सबकुछ बाहर आ गया तों??? नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं होगा..