धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 17

  • 369
  • 150

जैसे ही सिमरन आकर ईशान के गले मिलने वाली होती है, उसे याद आता है कि ईशान भी उसकी फैमिली से मिला हुआ हो सकता है। तो वो दूर हट जाती है। ईशान को थोड़ा अजीब लगता है और वो पूछता है कि; ईशान - क्या हुआ दीदी, ऐसे पीछे क्यों हट गए आप? क्या आप मुझे देखकर खुश नही हो? सिमरन - तुम यहां पर कैसे आए ईशान? सिमरन ने उसके सवालों को इग्नोर करते हुए पूछा। ईशान - अब बस बहुत हुआ दीदी! मैं आपसे सब कुछ जानने आया हूं कि आखिर यह सब चल क्या रहा है? जब से मैं