साहिल और सिमरन के rumours इतने फैल गए थे कि ईशान को यह पता करते बिल्कुल देर नही लगी, कि साहिल का एड्रेस क्या है। जैसे ही ईशान को साहिल के बारे में पता लगा, तो उसे वो सिमरन के लिए ठीक ही लग रहा था। ईशान मन में सोचता है कि, चलो दिखने में तो इतना बुरा नही है, और कंपनी की रेपुटेशन भी अच्छी है इसकी! ऊपर से मैने भी सुना है कि यह एक अच्छा इंसान है, फिर भी देखना तो पड़ेगा कि जैसा इसके बारे में सुना है, ये सच में वैसा है भी या नही!