अगले दिन आचार्य हाउस में: एक लड़का बेफिक्री से अंदर आकर बोलता है कि - अरे कोई है क्या यहां पर? या मैं गलत घर में आ गया हुं! तभी सुहाना जी उस लड़के की आवाज सुनते ही जल्दी से बाहर आते है और बोलते है कि; सुहाना जी - ईशान, तुम कब आए? उन्होंने एक्साइटमेंट में पूछा।[ ईशान सिमरन और किरण का छोटा भाई है, जो abroad पढ़ाई के लिए गया हुआ था। पूरे एक साल बाद आया है इस बार ईशान! सिमरन सबसे बड़ी बहन है इनकी और ईशान, किरण से भी छोटा है। और आज उसने किसी को नही बताया