चंद्रनंदिनी - भाग 6

  • 543
  • 297

बाज पूरी माया नगरी में उड़ता है, लेकिन उसे कहीं भी बाहर निकलने की जगह नहीं मिलती है, आखिर थक हार कर बैठ जाता है एक इमारत के ऊपर, और चारों तरफ बड़ी पैनी नजर से देखता है, तो कुछ दूरी पर एक जगह पर दीवार में लोगों को घुसते और बाहर निकलते हुए देखता है, वाज दीवार की तरफ उड़ान भरता है, लेकिन दीवार के पास जाते ही ठिठक जाता है|उस गेट पर दो मोटे मोटे काले शैतान खड़े होते हैं, जो जाने वालों के सिर पर तलवार से वार करते हैं, अगर तलवार से सिर कटा, तो उसे