झग्गू पत्रकार - 4

  • 84
  • 1

FB न्यूज़ की ब्रेकिंग कॉलोनी में "साया"कॉलोनी का माहौल पूरे दिन से सुलग रहा था। झग्गू जी ने सुबह से ही “मोहब्बत” वाले मामले की ब्रेकिंग डाल दी थी और लोग अपने-अपने ब्लॉक में मिर्च-मसाला डालकर उसे बार-बार चबा रहे थे। A ब्लॉक में इसे सामाजिक संकट बताया जा रहा था, B ब्लॉक में इसे टाइमपास मसाला कहा जा रहा था, C ब्लॉक के लौंडे मज़े ले रहे थे और D ब्लॉक तो जैसे फुल सस्पेंस में था।लेकिन शाम ढलने के बाद भी जब कोई नई अपडेट नहीं आई तो सबका धैर्य टूटने लगा। लोग काम में लगे भी थे,