ज्योतिष क्या है?ज्योतिष शब्द संस्कृत के दो शब्दों से मिलकर बना है—"ज्योति" अर्थात प्रकाश और "ईश" अर्थात ईश्वर या शासक। इसका सीधा अर्थ हुआ – प्रकाश का ईश्वर या खगोलीय ज्योतियों का विज्ञान। सामान्य भाषा में ज्योतिष वह विद्या है, जो आकाश में स्थित ग्रहों-नक्षत्रों, तारों और उनकी गति का अध्ययन करके मनुष्य के जीवन, उसके स्वभाव, भाग्य और घटनाओं की व्याख्या करती है। भारत में ज्योतिष का स्थान वेदों के साथ ही अत्यंत प्राचीन रहा है। इसे "वेद की आंख" कहा गया है, क्योंकि जैसे आंख हमें प्रकाश देती है और रास्ता दिखाती है, वैसे ही ज्योतिष मनुष्य को