BGMI वाली मोहब्बत

  • 492
  • 153

BGMI वाली मोहब्बत मेरी ज़िंदगी हमेशा से थोड़ी बोरिंग सी थी। कॉलेज जाता, क्लास अटेंड करता और फिर घर आकर मोबाइल में गेम खेलता। गेमिंग ही मेरी सबसे बड़ी दुनिया थी। खासकर BGMI (Battlegrounds Mobile India) तो जैसे मेरी धड़कनों में बसा हुआ था।हर दिन लॉगिन करना, रैंक पुश करना और दोस्तों के साथ स्क्वॉड मैच खेलना, यही मेरी रुटीन थी। लेकिन मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन यह गेम मुझे मेरी ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत कहानी दे देगा।---पहली मुलाक़ात – लाबी मेंवो दिन किसी आम दिन जैसा ही था। मैंने BGMI खोला और स्क्वॉड के