Birthday Girl Special कहानी का शीर्षक: “उसका ख़ास दिन”---शुरुआतआज कॉलेज के कैंपस में जैसे एक अलग ही रौनक थी। सुबह से ही सबके चेहरों पर मुस्कान थी, और दोस्त इधर-उधर हँसते-गुनगुनाते दिख रहे थे। लेकिन उस भीड़ के बीच सबसे प्यारी मुस्कान जिस चेहरे पर थी, वो थी आयुषी – हमारी क्लास की सबसे चुलबुली और सबसे प्यारी लड़की।आज उसका बर्थडे था।क्लास में आते ही सबने जोर-जोर से कहा –“ Happy Birthday, Birthday Girl ”वो शर्माते हुए मुस्कराई और बोली –“थैंक यू दोस्तों… आज तो तुम सब मुझे बहुत स्पेशल फील करा रहे हो।”---उसकी दोस्तीआयुषी का स्वभाव ऐसा था