पिछली कहानी में हमने पढा़ कि लक्षिता, लावन्या और अनिशा वे तीनों कॉलेज जाती है और जैसे ही अपनी क्लास की तरफ जा रही होती हैं कि तभी उनका ध्यान नॉटिस बोर्ड पर जाता हैं।अब आगे................जब लावन्या लक्षिता को रिहासपुर में उनके साथ हुए हादसे का याद दिलाती है तो लक्षिता और लावन्या के चेहरे पर एक ड़र छा जाता हैं। जिसे देखकर अनिशा को उन पर कुछ शक होता हैं। तभी अचानक लक्षिता का फोन बजता हैं तभी वो देखती है कि उसके फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आ रहा था। वो जल्दी से कॉल रिसीव करती है।लक्षिता-