Gang of Black Eagle – Chapter 2Hotel Royal Mirage का grand hall अचानक अंधेरे में डूब गया।Music रुक चुका था।हजारों लोगों की भीड़, लेकिन किसी की भी सांसें तक सुनाई दे रही थीं।कुछ सेकंड बाद light flicker हुई… और तभी main gate धीरे-धीरे खुला।Security guards, bodyguards सब खड़े थे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं कि अंदर कदम रखे उस आदमी को रोके।Heavy footsteps…black leather shoes की आवाज़ पूरे hall में गूंज रही थी।लोग धीरे-धीरे पीछे हटते गए।हर किसी की निगाह दरवाजे पर जमी थी।---𝘛𝘩𝘦 𝘌𝘯𝘵𝘳𝘺Black tailored suit, sharp shoulders, tall muscular body…उसके चलने का अंदाज़ ही अलग था।जैसे पूरी