अनुबंध - 1

(46)
  • 585
  • 1
  • 225

---   अनुबंध ️   "कभी-कभी, प्यार को अपनाने का तरीका अनुबंध से ही शुरू होता है… ‘अनुबंध: प्यार या सौदा’ – जल्द ही आपके सामने।"     ---   एपिसोड 1 — अनजान सौदा     कॉरिडोर की लंबी सीढ़ियों पर अपनी फाइलों में गुम अनाया भागते-भागते आ रही थी। उसकी नज़र फाइलों में लिखी रिपोर्ट्स पर थी और कदमों की रफ्तार तेज़। तभी अचानक सामने से आती हुई एक कठोर दीवार-सी शख्सियत से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।       फाइलें चारों तरफ़ बिखर गईं। अनाया संभलते-संभलते खुद भी लड़खड़ा गई, लेकिन तभी एक मज़बूत हाथ