मेरे इश्क़ में शामिल रूहानियत है एपिसोड 2 : "दिल की अनकही दस्तक"मुंबई की सुबह हमेशा भागदौड़ भरी होती है।ट्रैफिक का शोर, लोकल ट्रेनों की सीटी और भागते लोग… लेकिन आज सुबह कुछ लोगों की ज़िंदगी में यह शोर पीछे छूट गया था, क्योंकि उनके दिलों में कुछ और ही गूँज रहा था।---अनाया की बेचैनीपिछले दिन की घटना बार-बार अनाया के दिमाग़ में घूम रही थी।वह जब भी आँखें बंद करती, उसे आर्यन की ठंडी लेकिन गहरी नज़रें याद आ जातीं।“क्यों मुझे ऐसा लग रहा है कि उनकी नज़रें मुझे पढ़ रही थीं…? मैंने ऐसा क्यों महसूस किया कि जैसे ये