कभी सोचा है कि अगर कोई डॉक्टर मैडम अचानक से कह दे – "मुझे शादी-विवाह से मतलब नहीं, बस बच्चा चाहिए!" – तो सामने वाले बेचारे लड़के का क्या हाल होगा? यही गड़बड़-गोल इस फिल्म में देखने को मिलता है।फिल्म की कहानी शुरू होती है मिस शेठ्टी (अनुष्का शेट्टी) से। अब ये कोई आम डॉक्टर नहीं, बल्कि "सुपर कूल, सुपर कॉन्फिडेंट" डॉक्टर हैं। खूबसूरत भी इतनी कि मरीज तो इलाज करवाने आएं, लेकिन बार-बार फॉलोअप लेने का बहाना ढूंढते रहें। मगर मैडम का दिल अब "शादी-ब्याह" वाले चक्कर में नहीं है। उन्हें बस लाइफ में एक बच्चा चाहिए। सुनने में