अदाकारा - 12

  • 249
  • 135

                        अदाकारा। 12*     बेहराम,मेहर और उर्मिला बेडरूम से लिविंग रूम में आ गए। लेकिन लिविंग रूम में काला घुप्प अँधेरा था।और उस अँधेरे का फ़ायदा उठाकर किसी ने उर्मिला को अपनी बाँहों को उसे कसकर जकड़ लिया था।उर्मिला डर गई।उसने उस व्यक्ति की बाँहों से खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की। लेकिन उस व्यक्ति की मज़बूत पकड़ के आगे वह कमज़ोर साबित हुई।उस व्यक्ति की बाँहों में उर्मिला की साँसें घुटने लगीं। उसे लगा कि वह अभी बेहोश हो जाएगी। तभी उसे लगा कि उस व्यक्ति के होंठ उसके