आज सन्डे है विक्की के बंगले में सब तैयार हो कर अपने अपने जगह चलें गए।बंगले के बाहर भीड़ लग चुकी थी। सबको सबका काम पता था तो सभी काम पर लग चुके थे।विक्की भी मोनीटरिंग कर रहा था शायद नताशा का इंतजार कर रहा था।बहार भीड़ बहुत थी सब को अन्दर आने की चेष्टा चल रही थी।कुछ देर बाद नैना भी वहां पहुंच गई।गेट के बाहर बहुत देर तक ये सब देख रही थी नैना और सोच रही थी कि खुद को सम्हाल पाएंगी कि नहीं।।गेट पर जो गार्ड बैठा था वो नैना को वहीं पर रोक दिया और