सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ४७

(136)
  • 585
  • 243

नैना को आज डाक्टर के पास लेकर गया अभय।।।डाक्टर ने कहा नैना कैसी हो?नैना ने कहा हां ठीक हुं।डाक्टर ने कहा हां ठीक है अब यहां रिलेक्स करो।।अभय ने कहा डाक्टर कुछ नुकसान नहीं होगा ना!डाक्टर ने कहा अरे नहीं।तभी एक साइकोलॉजिस्ट डॉ रमा आ गई और फिर उसने नैना को एक ग्लोब दिखा कर उसे सुला दिया और फिर उसे पुछना शुरू किया।नैना अभी तुम कहां हो?नैना ने कहा मैं अभी एक स्टेज पर हुं सब लोग ताली बजाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं मुझे एक शिल्ड मिला है मैं आज बहुत खुश हूं।डा रमा ने आगे पुछा कि