तेजस सर: तो अगला सवाल है रीना को सामान बेचो अहा ये नाम पढ़ते ही पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं ये सुनकर सभी बच्चे हैरान हो गए क्योंकि हमारे तेजस सर के व्यक्तित्व को देखकर हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि उनका कोई है वो खुद हमसे कहते थे कि ये तुम्हारी पढ़ाई का समय है, क्या पढ़ना चाहिए, पढ़ाई पढ़ाई बोलने वाले सर आज एक लड़की का नाम सुनते ही पुरानी यादें ताज़ा हो रही हैं। यह कहने के बाद पूरी क्लास सर की तरफ आंखे फाड़े