दिल ने जिसे चाहा - 22

(137)
  • 1k
  • 1
  • 408

रुशाली एग्ज़ाम सेंटर से बाहर निकली तो चेहरा चमक रहा था।"थैंक गॉड... पेपर बहुत अच्छा हुआ!" उसने गहरी साँस ली।मन किया तुरंत मयूर सर को कॉल करे —"सर को बताऊँ कि आज पेपर कितना अच्छा गया..."लेकिन फिर उसने खुद को रोका —"नहीं… ये ख़ुशी कल सामने जाकर शेयर करूँगी।"वो शाम खामोश रही… पर रुशाली का दिल अंदर से गुनगुना रहा था।---अगली सुबहसुबह रुशाली ने हल्का पीला सूट पहना, बाल खुले रखे, होंठों पर हल्की मुस्कान थी। जैसे ही घर से बाहर निकली, मोबाइल बज उठा।"Tring-tring..."स्क्रीन पर नाम चमका — Dr. Akdu।"गुड मॉर्निंग सर!" रुशाली की आवाज़ में एक अलग सी