यादों में बसाया तुमको

  • 966
  • 375

यादों में बसाया तुमको रात की खामोशी में जब भी हवा खिड़की से टकराती है, तो उसकी ठंडी सरसराहट मेरे दिल के पुराने ज़ख्मों को छू जाती है। मैं सोचता हूँ, ज़िंदगी में सबसे खूबसूरत एहसास कौन-सा होता है? शायद प्यार... या शायद किसी का यादों में हमेशा के लिए बस जाना। मेरी कहानी भी कुछ ऐसी ही है—जहाँ एक लड़की ने मुझे सिर्फ़ अपनी मौजूदगी से ही हमेशा के लिए बदल दिया।कॉलेज का पहला दिनवो दिन मुझे आज भी याद है। कॉलेज का पहला दिन था। सबके चेहरे पर घबराहट, नएपन का डर और दोस्त बनाने की जल्दी