कोई अगर मुझसे पूछे – "तूने क्या पाया आज तक, क्या कामयाबी मिली तेरी ज़िंदगी में?" तो मेरा जवाब बस यही होगा – मेरे पास दुनिया की वो दौलत है जो हर किसी के पास नहीं होती। मैंने कमाई है सबसे बड़ी दौलत – मेरे पास वो है जो किसी और के पास नहीं है… मेरे दोस्त। जो मेरे लिए सबसे क़ीमती हैं। मुझे ज़िंदगी से कुछ और ना भी मिले, चलेगा। मैं सबकुछ सह सकती हूँ हर समय, बस इसका एक ही कारण है – मेरे दोस्तों का साथ और उनका प्यार, जो मुझे कभी हारने नहीं देता। दुनिया