The Ghost Ship

  • 1.4k
  • 2
  • 444

सन 1872 की सर्दियों में अटलांटिक महासागर पर एक जहाज़ चल रहा था जिसका नाम था मैरी सेलेस्टे। यह जहाज़ न्यूयॉर्क से इटली की ओर जा रहा था। इस पर कप्तान बेंजामिन ब्रिग्स, उनकी पत्नी सारा, उनकी छोटी बेटी सोफिया और सात नाविक सवार थे। जहाज़ पर शराब से भरे बैरल, खाने-पीने का सामान और सफ़र के लिए ज़रूरी सब चीज़ें मौजूद थीं। सफ़र की शुरुआत सामान्य थी और किसी को भी अंदाज़ा नहीं था कि यह जहाज़ आने वाले समय में इतिहास का सबसे बड़ा रहस्य बन जाएगा।कुछ दिनों बाद 4 दिसंबर 1872 को अटलांटिक महासागर में एक और