काला स्टेशन भाग 1 – रहस्यमयी स्टेशनबिहार और बंगाल की सीमा पर एक पुराना रेलवे स्टेशन था – काला स्टेशन। आधिकारिक रिकॉर्ड में उसका नाम कई सालों पहले हटा दिया गया था, क्योंकि वहाँ से कोई ट्रेन अब रुकती ही नहीं थी। लेकिन गाँव के लोग कहते थे कि रात के बारह बजे वहाँ से एक अजीब सी ट्रेन गुजरती है। उस ट्रेन की सीटी साधारण नहीं होती, बल्कि किसी के चीखने जैसी लगती है।राहुल, पटना का एक युवक, अपने दोस्त की शादी से लौट रहा था। ट्रेन लेट हो चुकी थी और थकान की वजह से वो नींद में