अनजानी रात - 1

  • 855
  • 192

जिंदगी की वो काली रात जो अनामिका की जिंदगी बदल दी ............दिल्ली के सिटी हॉस्पिटल के एक कमरे में एक लड़की बेहोश हालत में लेटी हुईं थी उसके हाथों में ड्रीप लगी हुई थी तभी उस कमरे में नर्स आती है और उसको चेक करके रूम से बाहर चली जाती है सुबह जब उस लड़की को जब होश आता है तो वो अपनी धीरे–धीरे आंखे खोलती है और उसके सामने सफेद छत नजर आती है   वो लड़की अपनी आंखों को इधर उधर करके देखती है तो उसके हाथों में ड्रीप लगी हु थी इसका मतलब मैं हॉस्पिटल में हु पर मुझे