राजेश खन्ना (एक तन्हा सितारा) - गौतम चिन्तामणि

  • 60

बॉलीवुड में राजकपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद की प्रसिद्ध तिकड़ी के बाद राजेश खन्ना ऐसे पहले अभिनेता थे जिसने सही मायने में सुपर स्टार का दर्जा पाया और जो अपने उत्थान से लेकर पतन तक एक राजा की तरह जिया।दोस्तों...आज बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की बातें इसलिए कि आज मैं उनकी जीवनी से संबंधित एक किताब 'राजेश खन्ना - एक तन्हा सितारा' के हिंदी अनुवाद का यहाँ जिक्र करने जा रहा हूँ जिसे मूलतः अँग्रेज़ी में लिखा है गौतम चिन्तामणि ने और इसका सफ़ल हिंदी अनुवाद किया है पैमिला मानसी ने।राजेश खन्ना के उत्थान से लेकर