1.तेरे दर्द में दिन-रात तड़पता है ये दिल,आँसू भले न निकले,पर खून उबलता है ये दिल।तेरे जाने का ग़म तो कब का भुला दिया मैंने,फिर भी तुझे याद करकेक्यूँ मचलता है ये दिल।2.मेरी मोहब्बत के फनकार को वो भी सुन रही होगी,आगोश में ही सही, मेरे प्यार को चुन रही होगी।जब भी कोई उनके जज़्बात का इस्तेमाल कर रहा होगा,मेरी आशिकी को कहीं न कहीं महसूस कर रही होगी।3.तेरी याद में जीना अच्छा लगता है,तुझे शराब समझकर पीना अच्छा लगता है।ग़मों पर मरहम की तरह काम करती हैं तेरी यादें,आँसुओं से तकिए भिगोना भी अच्छा लगता है।4. ख़्वाहिशों के महल