[Location: पार्क के एक कोने में — शाम की हल्की हवा, चारों तरफ़ हरियाली और कुछ खेलते हुए बच्चे।]Aaru बेंच पर बैठी है और उसके पास खड़ा है Aarav (असल में Yuri the Alien)। उसके चेहरे पर सवाल हैं, और Aarav की आँखों में… सिर्फ़ कन्फ्यूजन।Aaru (धीरे से मुस्कुराते हुए):"तुम आजकल कहाँ रहते हो Aarav? मिलते भी नहीं, कॉल भी नहीं उठाते…"Aarav (थोड़ा रुककर):"मैं… कहीं दूर था।"Aaru (जिज्ञासु होकर):"क्या? तुम्हारा कोई घर नहीं है क्या अब?"Aarav (संयम से):"घर है… पर यहाँ नहीं। बहुत दूर है…"Aaru का माथा सिकुड़ जाता है।पास बैठा एक छोटा सा डॉग Alien को घूर रहा है।Aaru