झग्गू पत्रकार - 3

  • 216
  • 90

हमेशा की तरह झग्गु पत्रकार आज भी जब लॉन मे बैठ कर चाय चुस्कीयां लें रहें थे लेकिन उनकी नजरें दूर कही और टिकी हुई थी कुछ देर देखने के बाद झग्गु जी ने सुबह 9:30 बजे ब्रेकिंग का FB न्यूज़ और व्हाट्सप्प ग्रुप पर तड़का मारा....“सनसनीखेज़ खुलासा! सेक्टर C की शादीशुदा महिला (दो बच्चों की माँ) और मोहल्ले के एक लम्पट युवा में गुप्त मोहब्बत पनप रही है!पार्क की बेंच गवाह बनी, मुस्कुराहटों की गूंज सुनाई दी…क्या यह मोहब्बत है या मोहब्बत का ड्रामा?जुड़े रहिए FB न्यूज़ पर!”झग्गु जी ब्रेकिंग मार कर दिनचर्या के लिए उठ कर घर मे