झग्गू पत्रकार - 2

  • 216
  • 72

जनता बोले—“ये कैसा अख़बार?”मैं बोला—“भाई, ये है फेसबुक के पत्रकार!”क्रमशः—मोहल्ले की पत्रकारिता का सारा बोझ अगर किसी एक के कंधों पर है, तो वो हैं हमारे गॉड गिफ़्टेड झग्गु जी!टीवी वाले दिखाएँ चाहे दुनिया का युद्ध, संसद का हंगामा या क्रिकेट का मैच, हमें उससे फर्क नहीं पड़ता।हमारे लिए असली ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ वही है जो झग्गु जी अपने FB न्यूज़ चैनल और व्हाट्सऐप ग्रुप पर डालते हैं।अब ज़रा सुनिए, कल की एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग “सुबह ठीक 8 बजकर 42 मिनट पर शर्मा आंटी ने दूध वाला देखा।”“दूध का पैकेट उठाते समय आंटी की सैंडल फिसली।”“मकान नम्बर 12 के वर्मा जी ने