बहुत समय पहले की बात है… एक ऐसा राज्य था, जहाँ सूरज और चाँद भी कभी-कभी डर के सन्नाटे में छिप जाते थे। वहाँ का जंगल केवल पेड़ों और पत्तों से भरा नहीं था। हर शाखा, हर पत्थर, हर हल्की सरसराहट—किसी पुराने रहस्य की गूँज लिए हुए थे।महाराज वीरेंद्र अपनी प्यारी राजकुमारी राधिका के साथ इस जंगल की ओर बढ़े। हवा में हल्की चमक, पत्तों की सरसराहट, और दूर कहीं बिजली की अचानक चमक—जैसे कोई अदृश्य दृष्टि उन्हें देख रही हो।जैसे ही वे घने जंगल में आगे बढ़े, महाराज अनजाने में एक नाग पर प्रहार कर बैठे। यह नाग कोई