मीरा सब कुछ ठीक करना चाहती थी,वो जानती थी, कि जैसे अनुराधा का बच्चा इस दुनिया में नहीं आया वैसे ही उसका भी नहीं आयेगा...और मीरा किसी भी हाल में अपना बच्चा इस दुनिया मे लाना चाहती थी...आरव : कहा गई थी तुम, मै तुम्हारा कबसे वेट कर रहा हूं, फोन क्यूं बंद था तुम्हारा....??मीरा: शायद चार्जिंग खत्म हो गई है, मेरे फोन की...!!आरव : क्या हुआ मीरा?? तुम परेशान लग रही हो??मीरा : नहीं तो !! मै बिल्कुल ठीक हूं ( क्या करूं आरव को बता दूं, कि मैं प्रेग्नेंट हूं??)आरव : क्या हुआ है, इतनी कंफ्यूज क्यूं हो ??मीरा :