मीरा ने घर से जुड़े लोगों से मुलाकात की, और वो अनुराग और अनुराधा के लिए काम करने वाली एक औरत से मिली, उसने धीरे धीरे मीरा को घर के बारे में बताना शुरू किया, और उस बच्ची नियती की मौत कैसे हुई थी, इस बात का खुलासा किया, कि आखिर उसने क्या देखा था....अब आगे....मुझे उपर से सिसकने की आवाजे आ रही थी, मै धीरे धीरे आगे बढी, आवाज अनुराधा की थी, मुझे लगा कि अनुराग साब से हमेशा की तरह कुछ अनबन हुई होगी, क्योंकि हमेशा अनुराग साब अनुराधा को उसकी छोटी छोटी गलतियों पर डांटते और अनुराधा