मीरा को कमरे की तलाशी के वक्त काफी सारे हैरान करने वाले राज मिले, एक लेटर जिसमें साफ लिखा था, कि वासू भी अनुराधा को छोड़कर हमेशा के लिए उसकी जिंदगी से जा चुका था, अब आगे.... एक लेटर जिसमें अनुराधा ने ये लिखा था, कि उसने नहीं मारा पर किसके बारे में लिखा था, ये सारे राज आज रात पता चलने वाले थे, पर अब मीरा सिर्फ इंतजार कर रही थी, रात का तभी मीरा का फ़ोन रिंग करता है, डॉक्टर: मीरा आपकी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, और रिपोर्ट पाॅजिटिव है, कांग्रेचुलेशन मीरा, आप प्रेगनेंट हैं.....मीरा ये सुन कर बिल्कुल शाॅक्ड थी, उसे समझ