House no105 (Unsolved Mystery) - 7

  • 1.5k
  • 1
  • 823

मीरा और आरव अपने नये पड़ोसी से मिलने उनके घर जाते हैं, लेकिन जैसे ही मीरा बच्ची को देखती है, वो डर के मारे भागकर घर आ जाती है....अब आगे.....ये क्या बचपना है, मीरा तुम ऐसे भागकर क्यूं चली आई... पता नहीं उन लोगों ने क्या सोचा होगा... आखिर  हुआ क्या है तुम्हें??? ( आरव ने गुस्से में कहा)मीरा जो कि बहुत घबराई हुई थी, वो बच्चीऽऽ वोही है, आरव जिसे मै हमेशा देखती हूं, उसे मैंने उस रात भी झूले पर देखा था, ( मीरा ने घबराते हुए कहा)तुम सच में पागल हो चुकी हो मीरा, वो बच्ची अपने मां