House no105 (Unsolved Mystery) - 3

  • 1.4k
  • 1
  • 680

उठो मीरा तुम यहां  सौफे पर  क्यूं सो रही हो और यहा कब आई ?? मीरा घबराते हुए उठती है, आरव मैंने उसे देखा??किसे देखा तुमने?? आरव ने पुछा वो...वो झू..ले पर ... मीरा बहुत डरी हुई थी, और डर के कारण उसकी आवाज नहीं निकल रही थी...क्या हुआ मीरा... आरव ने पास आकर कहा " अरे ये क्या तुम्हें तो बहुत तेज बुखार है..मीरा का शरीर बुखार से तप रहा था... आरव जल्द ही डाॅक्टर को बुलाता है,, क्या हुआ है, डाॅक्टर मीरा ठीक है न??हां मैंने इंजेक्शन दे दिया है, शाम तक बुखार ठीक हो जाएगा... आप मेडिसिन टाइम टू टाइम