उठो मीरा तुम यहां सौफे पर क्यूं सो रही हो और यहा कब आई ?? मीरा घबराते हुए उठती है, आरव मैंने उसे देखा??किसे देखा तुमने?? आरव ने पुछा वो...वो झू..ले पर ... मीरा बहुत डरी हुई थी, और डर के कारण उसकी आवाज नहीं निकल रही थी...क्या हुआ मीरा... आरव ने पास आकर कहा " अरे ये क्या तुम्हें तो बहुत तेज बुखार है..मीरा का शरीर बुखार से तप रहा था... आरव जल्द ही डाॅक्टर को बुलाता है,, क्या हुआ है, डाॅक्टर मीरा ठीक है न??हां मैंने इंजेक्शन दे दिया है, शाम तक बुखार ठीक हो जाएगा... आप मेडिसिन टाइम टू टाइम