"झूले पर झूलने वाली लड़की कौन"आरव : क्या हुआ मीरा?? क्यूं उठा रही हो...?? उसने नींद भरी आवाज में कहा...मीरा : आरव शायद कोई है.. सीढ़ियों के पास मुझे चलने की आवाज सुनाई दे रही थी...आरव : कौन होगा मीरा, इस घर में हम दोनों के सिवा और कोई नहीं है, जरूर तुमने कोई सपना देखा होगा...मीरा : तुम्हें क्या लगता है, मै पागल हूं?? मैंने साफ़ सुना कोई चल रहा था.. तुम चलों मेरे साथ देखते हैं, कौन हैं,आरव : अरे मीरा कोई नहीं है, तुम्हें याद