लाचित बोरफुकन - असम का वीर योद्धा

  • 156

जन्म और बचपन1622 ई. में असम की धरती पर एक वीर बालक का जन्म हुआ – उसका नाम रखा गया लाचित। पिता ममोई तमुली बरबरुआ आहोम साम्राज्य में उच्च पद पर थे और माता धर्मपरायण महिला थीं। बचपन से ही लाचित अनुशासनप्रिय, पराक्रमी और चतुर बुद्धि के थे। वे तलवारबाज़ी, घुड़सवारी और तीरंदाज़ी में माहिर हो गए।गुरुकुल में पढ़ाई के समय ही उनमें देशभक्ति और निडरता झलकती थी। मुग़लों की नज़र असम परउस समय दिल्ली में औरंगज़ेब का शासन था। उसकी महत्वाकांक्षा थी कि भारत की हर धरती मुग़ल साम्राज्य के अधीन हो। असम की उपजाऊ ज़मीन, चाय, रेशम और